हिसार: देश की जनता मोदी की नीतियों व नेतृत्व से खुश: कुलदीप बिश्नोई
लोगों ने फिर लगाई मोदी की नीतियों पर मुहर
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों से एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनकी नीतियों से खुश है तथा लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता और प्रत्याशी बधाई के पात्र हैं। वे सोमवार को आदमपुर एवं नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनके अनुरोध पर ज्यादातर सीटों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए वे बिश्नोई समाज के तहेदिल से आभारी हैं। जिस प्रकार से भाजपा के पक्ष में लोगों के मतदान किया है उससे साफ है कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वो है नरेन्द्र मोदी की गारंटी। कुलदीप बिश्नोई ने अपने दौरों के दौरान गांवों की चौपालों में पहुंचकर अपने बेटों भव्य एवं चैतन्य की शादी का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उनकी शादी में स्व. चौ. भजनलाल अपने पारिवारिक लोगों को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे, उसी प्रकार से वे अपने बच्चों की शादी का न्यौता देने आए हैं। इस दौरान उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में आदमपुर में 500 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं और विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, राजाराम खिचड़, मानसिंह ऐलावादी, ठाकरदत सरपंच, हंसराज जावला व सुक्रम तेलनवाली आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।