हिसार: शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक संतुलन से ही आएगा जीवन में आनंद: डॉ. रमेश आर्य
हिसार, 10 अप्रैल(हि.स.)। राजकीय महिला महाविधालय व स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग के बीच सहमति ज्ञापन हुआ। इसमें सजग की तरफ़ से अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, महासचिव सत्यप्रकाश आर्य सहित रतन बंसल खेड़ा वाले, अनिल सिंगला मंगाली वाले शामिल हुए। महाविद्यालय की तरफ़ से प्राचार्य डॉ रमेश आर्य की ओर से बुधवार को ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
डॉ. आर्य ने बताया कि आज के आधुनिक युग में विशेषकर युवा मानसिक तनाव झेल रहा है। इसलिए हमें इसके समाधान पर कार्य करना होगा। दोनों पक्ष विद्यार्थियों के आध्यात्मिक, मानसिक व शारीरिक उत्थान के लिए नए उपायों पर मिलकर आगे बढ़ेंगे। डॉक्टर आर्य ने आगे कहा कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन से ही जीवन में आनंद आएगा।
सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि इस एमओयू के तहत हेप्पीनेस एंड वैलनेस वर्कशॉप का आयोजन, पर्यावरण, शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के लिए वैदिक यज्ञ-हवन आयोजन तथा प्रशिक्षण व तनाव मुक्त खुशहाल जीवन जीने, श्रेष्ठ युवा निर्माण व श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में सहभागिता के लिए प्रशिक्षण आदि कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से उपप्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुण्डू, सतीश सिंगला, हिना पाहूजा व शाइना तहरिया शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।