पानीपत: फैक्ट्री में फंदे पर लटका मिला श्रमिक

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: फैक्ट्री में फंदे पर लटका मिला श्रमिक


पानीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। पानीपत स्थित फैक्ट्री में शनिवार रात एक श्रमिक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान निगार आलम के रूप में हुई है। जिसकी जिसकी सूचना थाना चांदनी बाग पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

पुलिस के अनुसार, निगार आलम पिछले काफी समय से वीर नगर स्थित इस फैक्ट्री में काम कर रहा था। शनिवार शाम जब अन्य कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्होंने निगार को जमीन से करीब 30 फीट की ऊंचाई पर लोहे के गाडर से लटका हुआ देखा। फैक्ट्री मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची। मामला संदिग्ध होने के कारण घटनास्थल फिंगर प्रिंट व अन्य जरूरी साक्ष्य जुटाए जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम परिवार के आने के बाद होगा । थाना चांदनी बाग प्रभारी महिपाल ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story