स्कूटी पर जा रही महिला से हैंडबैग छीना, गिरकर घायल हुई महिला

स्कूटी पर जा रही महिला से हैंडबैग छीना, गिरकर घायल हुई महिला
WhatsApp Channel Join Now
स्कूटी पर जा रही महिला से हैंडबैग छीना, गिरकर घायल हुई महिला


फतेहाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में छीना झपटी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी फतेहाबाद से गांव बीघड़ जा रही एक महिला से बाईक सवार दो युवकों ने हैंडबैग छीन लिया।

युवकों द्वारा धक्का देने से महिला स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हैंडबैग में 18 हजार की नगदी व मोबाइल फोन था। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

सदर फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में गांव बीघड़ निवासी ममता ने कहा है कि वह अपने पति जितेन्द्र के साथ फतेहाबाद शहर में दवाई लेने आई थी। दवाई लेने के बाद वे स्कूटी पर सवार होकर फतेहाबाद से गांव बीघड़ जा रहे थे। जैसे ही वह बीघड़ रोड पर गुरू तेग बहादुर स्कूल के पास पहुंची तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आए। इनमें से एक युवक ने झपटा मारकर उसके हाथ से हैंडबैग छीनने की कोशिश की लेकिन उसने हैंडबैग को मजबूती से पकड़ा हुआ था।

इसके बाद दोबारा युवक ने बैग छीनने का प्रयास किया और उसको स्कूटी से धक्का दे दिया। इसके बाद वह स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। इस पर उसके पति ने स्कूटी रोकी लेकिन जब तक उक्त युवक उसके हाथ से हैंडबैग छीनकर बीघड़ गांव की तरफ फरार हो गए थे। महिला ने बताया कि उसके हैंडबैग में करीब 18 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन था।

इस पर उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। बाद में उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story