सिरसा: हमारे परिवार ने जो कहा वो करके दिखाया: राहुल सेतिया

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: हमारे परिवार ने जो कहा वो करके दिखाया: राहुल सेतिया


सिरसा, 27 अगस्त (हि.स.)। पूर्व उद्योग मंत्री स्व. लछमन दास अरोड़ा ने सिरसा के उन लोगों को नई दिशा दी जो गरीबी के

कारण अपना गुजर बसर करने में असमर्थ थे। अब गोकुल की जीत के बाद भी उन्हीं के सपनों को साकार करते हुए गरीबों, पिछड़ों और मेहनत कशों की माली हालत में सुधार किया जाएगा। ये बात वरिष्ठ नेता राहुल सेतिया ने कही। युवाओं के उमड़े भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए राहुल सेतिया ने दोहराया कि हमारे परिवार ने जो कहा है वो करके भी दिखाया है।

उन्होंने कहा कि स्व. लछमन दास अरोड़ा जब मंत्री थे, तब उन्होंने शहर में ऑटो मार्केट बनाकर ऑटो मिस्त्रियों को केवल 4-4 हजार रुपए में दुकान दी और आज ये सभी लोग अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। इसके अलावा नेहरु पार्क के सामने खोखे लगाकर गुजारा बसर करने वालों को दुकानें बनाकर उनकी माली हालत में सुधार लाने का प्रयास किया। राहुल सेतिया ने कहा कि जिन गरीब मजदूरों के पास खुद के मकान नहीं थे, बाऊजी ने उन सभी को पक्के मकान की छतें दी, प्लाटों की रजिस्ट्रियां करवाईं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story