हमारा प्यार हिसार ने चलाया पेंटिंग अभियान
हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। हमारा प्यार हिसार ने रविवार को एक नई साइट पर पेंटिंग अभियान शुरू किया। मेहता नगर व संत नगर के साथ स्थित फ़्लाइओवर के नीचे के पिलर बहुत बदरंग हालत में थे।
ग्रुप के सदस्यों ने आज पहले इन पिलरों की सफ़ाई की व बाद में इनको पेंट करने का कार्य शुरू किया। अगले कुछ सप्ताहों में इन पिलरों पर कलाकृतियां बनाकर इन्हें सुंदर रूप दिया जाएगा। आज के अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, कमल भाटिया, नीलम असीजा, गगन मेहता, जितेन्द्र बंसल, मनीष गोयल, विजय कादियान, सत्येंद्र यदुवंशी, नवाब, जितेन्द्र सैनी, दिनेश बंसल, हरदीप खुराना, संजय मारवाड़ी, मंदीप पूनिया, अजय गोरखपुरिया, अखिल जैन, स्पर्श मेहता, शिखा जैन, रीतू खुराना, सोनू, दीपक, योगिता, पूर्वी बंसल, लक्ष्य, हर्षिता, रिमचा व इप्शिता ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।