यमुनानगर: हल्ला बोल प्रदर्शन की तैयारियां को लेकर किसानों ने की बैठक
यमुनानगर, 19 फरवरी (हि.स.)। 21 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की सोमवार को गधौला टोल प्लाजा पर एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जसबीर नंबरदार पांडो मंडल उपाध्यक्ष ने की।
जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि 21 फरवरी को जिला मुख्यालय यमुनानगर में ट्रैक्टरों के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा और यह हल्ला बोल धरना सुबह 10 बजे से 4बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि किसान वहीं बैठकर अपनी पंचायत करेंगे। लंगर और चाय की व्यवस्था वही की जाएगी और अगली रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल का रेट मांगते हैं तो सरकार उन पर गोलियां और लाठियां बरसाती है।
उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 फरवरी से किसान अपने ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की तरफ करेंगे। जिसको लेकर रणनीति बनाई गई है। 26 फरवरी से किसान अपने ट्रैक्टर पर झंडा बांधकर दिल्ली की तरफ हाईवे पर अपना ट्रैक्टर ले जाकर पहुंच जाएंगे। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान 21 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और कार लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय यमुनानगर पहुंचे।और अपनी फसल और नस्ल को बचाने के लिए 26 फरवरी को दिल्ली की तैयारी रखें। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।