सोनीपत: कोहरे में  आधा दर्जन वाहन टकराए, एक चालक घायल

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कोहरे में  आधा दर्जन वाहन टकराए, एक चालक घायल


सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। खरखौदा

क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग बरोणा मार्ग पुल के पास कोहरे में दिखाई न देने की

वजह से आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। आगे चल रहे वाहन द्वारा अचानक ब्रेक लगाने

से पीछे चल रहे कई वाहन उससे जा टकराये। वाहन चालकों को ज्यादा चोट नहीं आई है। एक

चालक घायल हुआ है।

हाइवे

पर रोहणा गांव की तरफ से आ रहे वाहन देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। बरोणा मार्गपुल के पास जैसे ही वाहन पुल से नीचे उतरे तो टूटी

सड़क की मरम्मत के चलते एक बैरिकेट लगाया गया था, लेकिन वह दूर से दिखाई न देने पर चालक

ने पास आने पर अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रहे चार वाहन एक के बाद एक टकरा

गए। वाहनों के आपस में टकरा जाने से वह काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक वाहन के चालक

घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चालकों का कहना है

कि हाईवे पर निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा घटित हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story