हैफेड कैथल में बनाएगा आधुनिक पैकिंग सेंटर व बीज उत्पादन केंद्र
चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा बाजार भाव पर प्रदेश में जारी है सरसों की खरीद
कैथल, 19 मार्च (हि.स.)। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि हैफेड कैथल में दालों, मसालों, चावल, अनाज व ड्राई फ्रूट को पैकिंग कर बाजार में बेचने के लिए आधुनिक पैकिंग सेंटर बनाएगा। किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीच उपलब्ध करवाने के लिए कैथल में ही बीज उत्पादन केंद्र बनाने का भी हेफेड ने फैसला लिया है। इन दोनों केंद्रों को प्यौदा रोड पर एक पुराने गोदाम को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाकर शुरू किया जाएगा। वे रविवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
कैलाश भगत ने कहा कि पैकिंग केंद्र को विदेशों से आने वाले खरीदारों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा। इसमें मसालों की लगभग सभी किस्मों, दालों, ड्राई फ्रूट्स की उच्च गुणवत्ता के साथ हैफेड पैकिंग करेगी। बीज केंद्र में गेहूं व धान की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों के बीच तैयार किए जाएंगे। इसके लिए किसानों से अनुबंध करके उत्पादन लिया जाएगा। इसके बाद उसे इस बीज में प्रोसेस करते हुए किसानों को उचित दामों पर इन दोनों फसलों के बीज मुहैया करवाए जाएंगे।
मार्केट से रेट पर हो रही है मंडियों से सरसों की खरीद
कैलाश भगत ने बताया कि मंडियों में सरसों की खरीद बाजार भाव पर हो रही है। किसानों को समर्थन मूल्य 5450 रूपए से अधिक दिया जा रहा है। जिला में किसानों की सुविधा के लिए कलायत के साथ-साथ कैथल व पूंडरी मंडी में भी सरसों खरीद की व्यवस्था की गई है। किसानों शत-प्रतिशत सरसों खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तय नमी मात्रा में सरसों की तुरंत खरीद हो। अगर किसी स्थान पर नमी तय मापदंडों से ज्यादा है तो उसे भी सुखाकर खरीदें। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
कैथल में फूड की आउटलेट पर मिलेगा सामान
हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने बताया कि इस वर्ष को मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका ध्येय पारंपरिक अनाज के साथ-साथ बाजरा आदि मोटे अनाज को प्रोत्साहित करना है। हैफेड द्वारा मार्केट में फोर्टिफाईड आटा दिया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता को देखते हुए आमजन इस को तुरंत खरीद रहा है। इसके साथ-साथ हैफेड के तेल, बाजरा, बिस्कुट की भी पूरी डिमांड है।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।