जींद : पुलिस में एएसआई बताने वाले व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
जींद : पुलिस में एएसआई बताने वाले व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज


जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने खुद को एएसआई बता कर सांझेदारी में इम्पाउंड गाडिय़ां खरीदने का झांसा दे 15 लाख रुपये हडपने पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के मामला दर्ज किया है।

शिव कालोनी निवासी रणधीर ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अर्बन एस्टेट निवासी सतपाल के साथ उसका मेलजोल रहा है। वह खुद का पुलिस मे एएसआई और डयूटी गोहाना मे बताता था। जिसके चलते उसका विश्वास बढ गया। सतपाल ने बताया कि पुलिस इम्पाउंड की गई गाडियों को बेचती है। विभाग द्वारा ही आरसी बनाई जाती है। साहब के साथ उसकी अच्छी बनती है। महकमा का होने के कारण वह गाड़़ी नही खरीद सकता। पार्टनरशिप में गाड़ी खरीदने की बात कह कर उसके दस्तावेज तथा 15 लाख रुपये ले गया। आरोपित ने उससे गाडियां सात जुलाई तक आने की बात कही। बावजूद इसके गाडियां नही आई। जब गाडियां नही आई तो उसने राशि के लिए दबाव डाला। जिस पर आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी सुलतान ने बताया कि पुलिस ने रणधीर की शिकायत पर सतपाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story