जींद : अलीपुरा का बेटा साहिल गिल बना लेफ्टिनेंट

जींद : अलीपुरा का बेटा साहिल गिल बना लेफ्टिनेंट
WhatsApp Channel Join Now
जींद : अलीपुरा का बेटा साहिल गिल बना लेफ्टिनेंट


जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। गांव अलीपुरा का बेटा साहिल गिल अब लेफ्टिनेंट बन कर देश की सेवा करेगा। उत्तराखंड के देहरादून में ट्रेनिंग पूरी हो गई है। देहरादून के करीब एक साल छह महीने तक ट्रेनिंग साहिल गिल ने की। साहिल के लेफ्टिनेंट बनने पर आस-पड़ोस के लोगों, जानकारों ने उनके परिजनों को बधाई दी। पिता बलवान गिल स्वास्थ्य विभाग में पीएचसी छातर में कार्यरत है तो माता अनिता गिल आशा वर्कर है। साहिल ने 12वीं तक पढ़ाई कुरूक्षेत्र के गुरूकुल में की तो दिल्ली में आगे की पढ़ाई की।

बलवान गिल ने बताया कि अलीपुरा गांव का पहला बेटा साहिल गिल है जो लेफ्टिनेंट बना है। गांव में इससे पहले कोई भी इस पद पर नहीं है। परिवार में कोई भी फौज में नहीं है लेकिन साहिल के मन में शुरू से ही देश भक्ति भावना थी। उसके मन में सेना में जाकर देश की सेवा करने की शुरू से ही थी। अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए जो कड़ी मेहनत की उसका नतीजा ये है कि आज वो लेफ्टिनेंट बन कर देश की सेवा करेगा। माता अनिता गिल ने कहा कि हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए। परिवार वालों को भी चाहिए कि बेटा, बेटी की जो रूचि है उसके अनुरूप उसको पढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता अगर मजबूत इरादा हो, हर सपने को पूरा कर सकते है लेकिन उसके लिए शर्ते ये है कि कड़ी मेहनत करनी होगी। उसका बेटा लेफ्टिनेंट बन कर देश की सेवा करेगा इस बात से उसका मन बहुत खुश है। साहिल गिल ने कहा कि शुरू से ही इच्छा लेफ्टिनेंट बनने की थी। माता, पिता के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने निरंतर प्रोत्साहित किया। अब उसकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story