कैथल: एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर मैनेजर ने खाते से निकले पांच लाख 80 हजार रुपए
थाना शहर पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कैथल, 8 नवंबर (हि.स.)। कैथल शहर के हुडा सेक्टर 21 के जिमखाना क्लब के मैनेजर ने चेक पर एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर विभाग के अकाउंट से पांच लाख 80 हजार रुपए निकल लिए। मामला उजागर होने पर तत्कालीन एसडीएम कपिल शर्मा ने थाना शहर कैथल में मैनेजर अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
जिमखाना क्लब का ऑडिट करते हुए जब टीम ने रिकॉर्ड चेक किया तो उन्हें पता चला कि मौजूदा मैनेजर अजय कुमार ने एसडीएम संजय कुमार के तबादले के बाद उनके कार्यालय के अकाउंट से अलग-अलग चैकों के जरिए 5 लाख 80 हजार रुपए से अधिक की रकम निकाल कर अपने व अपने परिचित लोगों के खाते में डाल रखी है। मामला उजागर होने के बाद ऑडिट टीम ने उसे समय एसडीएम रहे संजय कुमार से जवाब मांगा। एसडीएम संजय कुमार ने ऑडी टीम को बताया कि उन्होंने इस तरह के किसी भी चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इसके बाद कैथल के तत्कालीन एसडीएम कपिल शर्मा ने थाना शहर में जिमखाना क्लब के मैनेजर अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया।
शहर थाना के एसएचओ बीर सिंह ने बताया कि उनको कल शाम एसडीएम की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें जिसमें उन्होंने लिखा था कि जिम खाना क्लब के मौजूदा मैनेजर अजय कुमार ने कैथल के पूर्व एसडीएम संजय कुमार के चेकों पर फर्जी हस्ताक्षर करके खाते से 5 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए थे। एसडीएम की शिकायत पर मैनेजर अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है फिलहाल इसमें संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।