गुरुग्राम: कांग्रेस ने उपवास रखकर किया मनरेगा बचाओ संग्राम सत्याग्रह आंदोलन

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कांग्रेस ने उपवास रखकर किया मनरेगा बचाओ संग्राम सत्याग्रह आंदोलन


-रविवार को सोहना में फव्वारा चौक पर किया गया यह सत्याग्रह आंदोलन

गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम ही नहीं, बल्कि स्वरूप बदलकर देश के करोड़ों गरीबों के साथ भाजपा की केंद्र सरकार ने अन्याय करने का काम किया है। इसके विरोध में कांग्रेस की ओर से रविवार को सोहना में फव्वारा चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी गुडग़ांव की ओर से एक दिन का उपवास रखकर मनरेगा बचाओ संग्राम सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में गुडग़ांव जिला कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष पंकज डावर, जिला अध्यक्ष ग्रामीण वर्धन यादव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पंकज कुमार भारद्वाज, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी, पूर्व चेयरमैन शैलेश खटाना, रज्जू चेयरमैन, सत्ते पहलवान समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने कहा कि मनरेगा योजना की शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने आमजन के जीवन स्तर सुधारने एवं ऊंचा उठाने के लिए की थी। मनरेगा सिर्फ एक योजना मात्र नहीं थी, बल्कि गरीब जनता के लिए यह वरदान थी। वर्तमान में बीजेपी सरकार ने नए कानून के नाम पर जो बदलाव किए हैं, उस बदलाव से मनरेगा की योजना बिल्कुल फ्लॉप हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि गांधी जी इस देश की आत्मा है। गांधी जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आज भी विश्व के अनेक देश गांधी जी की विचारधारा को अपनाते हैं, लेकिन गांधी जी के देश में भाजपा सरकार अपने अहंकार में उनके नाम को योजनाबद्ध तरीके से मिटाने का प्रयास कर रही है।

पीसीसी सदस्य पंकज कुमार भारद्वाज ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अहिंसा परमो धर्म: यानी अहिंसा हमारा परम धर्म है। गांधी जी द्वारा दिखाए गए इसी अहिंसा के रास्ते पर चलकर हम अपने देश के नागरिकों के हितों की रक्षा करेंगे। इस अवसर पर महेश घोड़ारोप, कुलदीप गुज्जर, सुनीता सहरावत, कैप्टन शीशपाल, सीमा हुड्डा, राहुल नंबरदार, नीरज यादव, सन्नी यादव, संजय भारद्वाज, राकेश शर्मा, महेश शर्मा, नरेंद्र नंबरदार, जकरिया सरपंच, तिलक खुराना, डॉ. हरेंद्र हाजी रमजानी, एडवोकेट लवली अग्रवाल, ऋषिराज उल्लावास, दिनेश छोक्कर, अशोक रोहिल्ला, तेजपाल नंबरदार, अशोक शर्मा, जयंत चौधरी, हबीब सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story