हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय की छात्राओं ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में योगा में पाया प्रथम स्थान
इससे पूर्व योगा में 8 बार प्रदेश स्तर पर प्रथम रह चुकी हैं गुरुकुल की छात्राएं
हिसार, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के गांव मसुदरपुर में आयोजित दो दिवसीय 45वीं खंड स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में कन्या गुरुकुल घिराय की छात्राओं ने योगा के अंडर-11 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुकुल व गांव घिराय का नाम रोशन किया है। गुरुकुल की छात्राओं वंशिका, रीत, प्रीत, नेहा, अंशु, ज्योति व वंशिका ने योगा में प्रथम स्थान हासिल गोल्ड मेडल प्राप्त किए। यह खंड स्तरीय प्रतियोगिता 27 व 28 अगस्त को गांव मसुदपुर के राजकीय विद्यालय में आयोजित की गई।
गुरुकुल प्राचार्या सुनीता आर्या ने गुरुवार को बताया इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें गुरुकुल की छात्राओं ने अंडर-11 आयु वर्ग में अपनी योग क्रियाओं का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि गुरुकुल संस्कृति में योग का अहम स्थान है और बच्चों में शुरू से ही योग की शिक्षा प्रदान की जाती है। इससे पूर्व भी गुरुकुल की छात्राएं योगा में 8 बार प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है। गुरुकुल प्रधान सेठ राजकुमार आर्य व समस्त कार्यकारिणी ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए छात्राओं को बधाई दी व उनके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।