गुरुग्राम: वंचित बच्चों को स्कूल की दहलीज तक लाने काे जीरो ड्रॉप आउट मिशन शुरू 

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: वंचित बच्चों को स्कूल की दहलीज तक लाने काे जीरो ड्रॉप आउट मिशन शुरू 


-निपुण गुरुग्राम मिशन एवं मैजिक बस फाउंडेशन की मुहिम है जीरो ड्रॉप आउट मिशन

-9 जनवरी 2025 से शुरू हुआ मिशन 15 जनवरी 2025 तक चलेगा

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को सुधारने की हैश टैग जीरो ड्रॉप आउट मिशन अनोखी पहल की गई है। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निपुण गुरुग्राम मिशन एवं मैजिक बस फाउंडेशन की मुहिम है जीरो ड्रॉप आउट मिशन। ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा के मंदिर तक पहुंचाने के लिए शिक्षक धरातल पर इस कार्य को मिशन के रूप में कर रहे हैं।

जीरो ड्रॉप आउट मिशन में उन बच्चों से सीधा संपर्क किया जाता है, जो किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह गए हैं। अभी भी स्कूल से बाहर हैं और कहीं पर भी पढ़ते नहीं। जीरो ड्रॉप आउट मिशन की 9 जनवरी 2025 से शुरू हुई है, जो कि 15 जनवरी 2025 तक चलेगी। कोई भी अध्यापक अपने क्षेत्र में सर्वे करने के बाद बच्चों का दाखिला कराकर इसमें अपनी आहुति डाल सकता है। सभी अध्यापक गुरुग्राम जिले के विभिन्न स्कूलों के आसपास या अन्य क्षेत्र में रहने वाले ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें मुख्य धारा में जोडऩा सुनिश्चित करेंगे। निपुण हरियाणा मिशन के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि इस मुहिम में अध्यापकगण, एबीआरसी, वोकेशनल वॉलेंटियर एनजीओ, फाउंडेशन, सरपंच, पार्षद, मेंबर, ग्रामवासी भी जुडक़र मुहिम को सफल बनाने में सहयोग कर सकते हैं। ड्रॉप आउट मिशन पूरे राज्य में चलाया जा रहा है।

गुरुग्राम में विशेष तौर पर हैश टैग जीरो ड्रॉप आउट मिशन के साथ-साथ हैश टैग गल्र्स एजुकेशन भी चलाया जा रहा है। क्योंकि यहां पर अप्रवासी बच्चे बहुत ज्यादा संख्या में हैं। उनको मुख्य धारा में भी जोडऩा बहुत जरूरी है। ये बच्चे अभी तक स्कूल से बाहर हैं। अगर थोड़ा सा भी प्रयास कर किसी भी बच्चे को स्कूल में ला पाते हैं तो हम उसके भविष्य को सुधार करने का काम करते हैं।

बच्चों को पास के स्कूल में दाखिला दिया जाएगा

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि यह डाटा हम विभिन्न स्कूलों के क्लस्टर मुखिया एवं स्कूल मुखिया के साथ भी सांझा करेंगे, ताकि इन बच्चों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पास के स्कूल में दाखिला किया जा सके। गूगल फॉर्म के माध्यम से हर बच्चे की आवश्यक जानकारी इकट्ठी की जा रही है। यह जानकारी सभी के साथ सर्वे उपरांत जल्द सभी के साथ सांझा की जायेगी। एबीआरसी सोनम यादव ने बताया कि इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर जीरो ड्रॉप आउट मिशन के वाट्सअप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। एक दिन का श्रमदान कर एक बच्चे के भविष्य को बदला जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story