गुरुग्राम के युवक की झज्जर सड़क हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम के युवक की झज्जर सड़क हादसे में मौत


झज्जर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले में गांव लुहारी के निकट रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वह गुरुग्राम जिला के एक नजदीकी गांव का निवासी था। मृतक की करीब एक माह पहले शादी हुई थी।

मृतक की पहचान गुरुग्राम जिला के गांव जटोला निवासी 32 वर्षीय बिजेंद्र के रूप में हुई है। वह गांव लुहारी के निकट स्थित महिंद्रा मंत्रा सूटकेस कंपनी में काम करता था। हर रोज की तरह रविवार को भी ड्यूटी जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से निकला था। वह झज्जर जिला के गांव लुहारी स्थित महिंद्रा मंत्रा सूटकेस फैक्टरी के नजदीक पहुंचा ही था कि किसी किसी तेज गति वाहन की टक्कर लगी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर सहित शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आई।

दुर्घटना के बाद राहगीरों की नजर पड़ी तो तुरंत बचाव के लिए दौड़े घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, मगर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर भी स्थिति का जायजा लिया। मृतक के परिजनों को भी सूचना भेज कर बुलाया गया। बाद में नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमॉर्टम करवा कर पुलिस ने विजेंद्र का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है। सड़क पर दोनों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों की उस समय अवधि की फुटेज चेक जाएगी जिस समय अवधि में दुर्घटना होने का अनुमान लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story