गुरुग्राम: हरियाणवी गायक अजय हुड्डा के गीतों पर झूमे युवा
-बीएम गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस फर्रूखनगर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणवी गायक अजय हुड्डा के गीतों पर युवाओं की दीवानगी सिर चढक़र बोली। गायक कलाकार के गीतों को गुनगुनाते हुए युवा उनके गीतों पर जमकर थिरके। अवसर था फर्रूखनगर स्थित बीएम गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वार्षिक उत्सव का।
फेस्टिन-ओ-बिट्स 2024 के नाम से इस कार्यक्रम में गायक अजय हुड्डा को मनोरंजन के लिए आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन बी.एल. शर्मा, ड्रग कंट्रोलर अधिकारी गुरुग्राम डॉ. सुरेश कुमार, ओमवीर शर्मा, हितेन्दर शर्मा, मनीष झा ने शिरकत की। संस्थान में आने वाले सभी अतिथिगण, स्टाफ, विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा ली गई परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले सभी ब्रांच के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद हरियाणवी गायक अजय हुड्डा को मंच पर बुलाया गया। उनके आते ही युवाओं ने तालियों से उनका स्वागत किया। अपने हिट गीतों के माध्यम से अजय हुड्डा ने यहां युवाओं का काफी समय तक मनोरंजन किया। विद्यार्थियों ने रैंप वाक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।