गुरुग्राम : अरावली पहाड़ी पर मिला युवक का रक्तरंजित शव


- शव के आंखों पर पट्टी और पीछे बंधे थे हाथ
- शव के पास मिला तेजधार चाकू व चूडिय़ां
गुरुग्राम, 6 जुलाई (हि.स.)। सोहना खंड क्षेत्र में अरावली की पहाडिय़ों पर एक युवक का शव मिला है। युवक की आंखों पर पट्टी और उसके हाथ पीछे की तरफ बंधे थे और उसका गला तेज धार हथियार से रेता गया था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।शव के पास चूडिय़ां पड़ी मिलीं। पुलिस युवक की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोडक़र देख रही है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सोहना खंड क्षेत्र में अरावली की पहाड़ी में अंसल प्रॉपर्टीज के सुरक्षा गार्ड ने रविवार को एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से 22 साल के युवक का खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि टी-शर्ट व निक्कर पहने युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक की आंखों पर पट्टी बंधी थी और उसके हाथ पीछे कमर की तरफ चुन्नी से बंधे हुए थे। पास में ही कुछ टूटी हुई चूडिय़ां पड़ीं थी। पुलिस के अनुसार युवक की उसी स्थान पर हत्या की गई है। इसकी जांच की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। सभी तरह से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।
एसीपी जितेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि हत्या के इस मामले में आरोपितों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मृतक युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतक युवक की पहचान हो और आरोपितों की गिरफ्तारी हो।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर