गुरुग्राम: अवैध सीवर वेस्ट डंपिंग, टैंकर माफिया व गैरकानूनी उद्योगों पर हो सख्त कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अवैध सीवर वेस्ट डंपिंग, टैंकर माफिया व गैरकानूनी उद्योगों पर हो सख्त कार्रवाई


-गुरुग्राम में विभागीय समीक्षा बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव योगेश कुमार ने कही यह बात

-गुरुग्राम तथा झज्जर के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गुरुग्राम, 03 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव योगेश कुमार ने शनिवार को गुरुग्राम में यमुना एक्शन प्लान के अंतर्गत प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गुरुग्राम तथा झज्जर के विभागीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में गुरुग्राम की बादशाहपुर की लेग एक, दो और तीन तथा झज्जर जिले की ड्रेन संख्या 8 एवं मुंगेशपुर ड्रेन को प्रदूषण से मुक्त करने के उद्देश्य से तैयार किए गए एक्शन प्लान की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

सदस्य सचिव ने संबंधित विभागों से इन सभी स्थलों पर प्रदूषण नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार सभी उपायों को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से धरातल पर लागू किया जाए। बैठक में यमुना की स्वच्छता, सीवर प्रबंधन, अवैध डंपिंग, एसटीपी के संचालन तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान सदस्य सचिव ने एजेंडा बिंदुओं पर विभागों से विस्तृत रिपोर्ट लेते हुए कहा कि संज्ञान में आया है कि गुरुग्राम के निगम क्षेत्र में कुछ टैंकर माफिया द्वारा सीवर का वेस्ट खुले में व नालों में छोड़ा जा रहा है, जो कि पर्यावरणीय नियमों के साथ-साथ कानून का भी गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, चालान किए जाएं तथा आवश्यकता अनुसार एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए, ताकि यह अन्य लोगों के लिए उदाहरण बने। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि एसटीपी से उपचारित (ट्रीटेड) पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए और निजी कॉलोनियों में भी ग्रीन बेल्ट तथा पार्क आदि में इसी उपचारित जल का उपयोग किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध औद्योगिक इकाई स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने आरएमसी के अवैध प्लांट्स के विरुद्ध भी नियमों के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि यमुना एक्शन प्लान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि यमुना नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में हम सब मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। बैठक में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सिद्धार्थ भार्गव एवं आकांक्षा तंवर, जीएमडीए से कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह, एमसी बहादुरगढ़ से एमई जोगिंदर सिंधु, सहित नगर निगम गुरुग्राम एवं मानेसर, एचएसआईआईडीसी, पब्लिक हेल्थ, एचएसवीपी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story