गुरुग्राम: वेस्ट मैनेजमेंट के काम को लेकर महिला के साथ मारपीट, 3 काबू
-महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई
गुरुग्राम, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बीती 22 अक्टूबर को थाना बादशाहपुर क्षेत्र में एक महिला के साथ वेस्ट मैनेजमेंट के काम को लेकर मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों को अपराध के कुछ ही घंटे के भीतर पकडऩे के लिए पुलिस प्रयासरत रहती है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाना बादशाहपुर में शिकायत देकर कहा कि वह गुरुग्राम में एक सोसायटी में वेस्ट रिसाइकिल व मैनेजमेंट का काम देखती है। इस सोसाइटी में उनसे पहले इस काम को करने वाले व्यक्तियों ने उसके तथा उसकी टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पैसे देने व पैसे नहीं देने पर काम छोडऩे के लिए कहा। शिकायत के आधार पर थाना बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अनिल, गौरव निवासी गांव बडग़ुर्जर जिला गुरुग्राम, सचिन निवासी गांव बेगमपुर खटोला जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी गौरव व अनिल को गांव बडगुर्जर व आरोपी सचिन को बेगमपुर खटोला से काबू किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।