गुरुग्राम: नशा करने को गांजा खरीदने गया था, झगड़े में हत्या

गुरुग्राम: नशा करने को गांजा खरीदने गया था, झगड़े में हत्या
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नशा करने को गांजा खरीदने गया था, झगड़े में हत्या


-आपसी कहासुनी में 28 साल के व्यक्ति के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 16 जून (हि.स.)। आपसी कहासुनी में मारपीट करके एक व्यक्ति की हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आरोपियों से पूरे मामले की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 14/15 जून की रात को थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में राजा कुमार झा उम्र 28 वर्ष निवासी बिहार को अस्पताल में मृत अवस्था में लाने के बारे में सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर मृतक के भाई ने पुलिस टीम को शिकायत दी। उसने कहा कि उसका भाई एक परचून की दुकान पर काम करता था। वह नशे का भी आदी थी। 14 जून को गांव कासन में वह गांजा लेने गया था। वहां पर कुछ लोगों से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। उसके साथ मारपीष्ट की गई। इसके बाद उसका भाई अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा उनसे बात करने गया तो उन व्यक्तियों ने लात-घुसों से मारपीट करके उसके भाई की हत्या कर दी। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर में केस दर्ज किया गया। प्रभारी अपराध शाखा फर्रुखनगर उप-निरीक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए हत्या के इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गांव कासन से ही काबू किया गया। आरोपियों की पहचान गौरव व सौरव दोनों निवासी गांव कासन, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि झगड़े में मारपीट की गई थी। इस दौरान राजा की जान चली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story