गुरुग्राम: 25 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

-जमानत मिलने पर नेपाल भाग गया था आरोपी

-फरारी के दौरान नाम, भेष बदलकर असम तथा नेपाल में रहा आरोपी

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हि.स.)। गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के आरोपी 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी पुलिस के 25 साल बाद हत्थे चढ़ा है। जब उसे जमानत मिली थी, तब वह नेपाल भाग गया था। भेष बदलकरर वह असम और नेपाल में रहा। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी को एमजी रोड पर सहारा मॉल के पास से काबू किया गया है।

पुलिस के अनुसार दो अक्टूबर 1997 को थाना शहर गुरुग्राम में एक व्यक्ति पर गोली चलाने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी थापा उर्फ राजकुमार निवासी नेपाल को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जमानत पर वह बाहर आया था, लेकिन जमानत की अवधि पूरी होने के बाद वापस जेल नहीं पहुंचा। जमानत मिलने के बाद से वह फरार था। जिस कारण अदात ने आरोपी को फरार घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। अब अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 25 वर्ष से फरार चल रहे 10 रुपये के इनामी अपराधी आरोपी थापा को सोमवार को नजदीक सहारा मॉल गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह पुलिस से बचने के लिए नेपाल व असम के विभिन्न स्थानों पर अपना नाम व पहचान बदलकर रहा, ताकि पुलिस इसकी पहचान ना कर पाए। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी पर शस्त्र अधिनियम, लूट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत छह केस गुरुग्राम में दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story