गुरुग्राम: आमजन का जीवन बदल रही है जनकल्याणकारी योजनाएं: सत्यप्रकाश जरावता

गुरुग्राम: आमजन का जीवन बदल रही है जनकल्याणकारी योजनाएं: सत्यप्रकाश जरावता
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: आमजन का जीवन बदल रही है जनकल्याणकारी योजनाएं: सत्यप्रकाश जरावता


-पटौदी और सोहना ब्लॉक में हुुए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम

गुरुग्राम, 9 दिसम्बर (हि.स.)। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी योजनाएं आज आमजन के जीवनोत्थान की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। वे शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। गांंव राजपुरा और नानूं खुर्द मेंं आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सेंकड़ोंं ग्रामीणों ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तत्परता सेे काम कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टालेंं लगाई गई थीं। शनिवार को सोहना खंड के गांव बाइखेड़ा मेें भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमेें जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश मुख्य अतिथि के तौैर पर मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा लोगोंं की उम्मीदों पर खरा उतर रही है।

तीनों गांवों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेे ग्रामवासियोंं को स्वामित्व योजना के तहत उनके मकानोंं की रजिस्ट्री के दस्तावेज सौंपे। कृषि विभाग की ओर से लोगों को खेती में दवाईयों व उर्वरकों का छिडक़ाव करने के लिए ड्रोन के प्रयोग को दिखाया गया। इस मौके पर पटौदी के खंड विकास एवं पंंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, राजपुरा के सरपंच कौशलचंद, नानूं खुर्द के सरपंच नरेश कुमार, बाइखेड़ा के सरपंंच श्यामवीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story