गुरुग्राम: दिव्या हत्याकांड में बीएमडब्ल्यूए गाड़ी तो पटियाला से मिली, शव का अभी पता नहीं
-अभी तक दिव्या पाहुजा की शव बरामद नहीं हो पाया
-होटल से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर अभिजीत ने बलराज को सौंपा था दिव्या का शव
-अभिजीत का दोस्त बलराज व एक अन्य व्यक्ति लेकर गया था गाड़ी
गुरुग्राम, 4 जनवरी (हि.स.)। गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गैंगस्टर रह चुकी गुरुग्राम की युवती दिव्या पाहुजा का शव पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है, लेकिन पुलिस ने वह बीएमडब्ल्यूए गाड़ी जरूर बरामद कर ली है जिसमें दिव्या का शव डालकर ले जाया गया था। वह गाड़ी पंजाब के पटियाला से मिली है। गुरुग्राम के बस स्टैंड के निकट होटल सिटी प्वायंट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आरोपी अभिजीत ने दिव्या का शव अपने दोस्त बलराज को सौंपा था। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच व पूछताछ कर रही है।
बता दें कि दो जनवरी 2024 की रात को अपने नए दोस्त गुरुग्राम में होटल सिटी प्वायंट के मालिक अभिजीत के साथ दिव्या पाहुजा पहुंची थी। इसके बाद तीन जनवरी की आधी रात के करीब उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने का काम किया गया। इस विषय पर गुरुवार को डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि दिव्या पाहुजा अभिजीत के संपर्क में पिछले काफी समय से थी। दोजनवरी को दिव्या पाहुजा अभिजीत के साथ ही होटल में पहुंची थी। दिव्या पाहुजा ने अभिजीत के कुछ अश्लील वीडियो बनाए हुए थे, जिसके आधार पर लगातार वह उससे पैसे की मांग कर रही थी। अभिजीत और दिव्या के बीच होटल में इसी बात को लेकर बहस हुई थी। इस दौरान अभिजीत ने नशे की हालत में दिव्या पर रिवाल्वर से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
दिव्या को अभिजीत ने उसे एक गोली माथे पर मारी, जिससे मौके पर ही दिव्या की मौत हो गई। उसके बाद अभिजीत ने होटल के दो कर्मचारी ओमप्रकाश और हेमराज की मदद से दिव्या के शव को अपनी गाड़ी में रखवाया और होटल से डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर अपने साथी बलराज और उसके एक अन्य साथी को बीएमडब्ल्यू गाड़ी में रखवा दिया। दोनों को शव को ठिकाने लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई। बलराज और उसका एक अन्य साथी शव को पंजाब के पटियाला में लेकर चले गए। पटियाला बस स्टैंड के पास बीएमडब्ल्यूए गाड़ी बरामद हो गई है। गाड़ी लॉक होने के कारण उसकी तलाशी नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी अभिजीत और होटल में काम करने वाले हेमराज व ओमप्रकाश को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। शव लेकर जाने वाले बलराज वह एक अन्य व्यक्ति की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड रह चुकी है। संदीप गाड़ौली के एनकाउंटर में दिव्या द्वारा ही पुलिस को उसकी लोकेशन देने का आरोप है। वह घटना के समय से लेकर सात साल तक जेल में बंद रही। गत वर्ष जुलाई में ही उसे जमानत मिली और वह गुरुग्राम लौटी। अब इस घटनाक्रम में उसकी हत्या कर दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।