गुरुग्राम: भाजपा के कार्यकर्ता डोर-टू डोर करेंगे वीबी जीरामजी का प्रचार: सर्वप्रिय त्यागी
-ग्रामीण आंचल में वीबी जीरामजी योजना से आर्थिक परेशानियां कम होंगी
-125 दिन की गारंटी बदल देगी ग्रामीण रोजगार की तस्वीर
गुरुग्राम, 07 जनवरी (हि.स.)। भाजपा गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में दृढ़ संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई और मजबूत रोजगार योजना शुरू की है। विकसित भारत-गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) वीबी-जीरामजी अधिनियम 2025 नाम से इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों में रहने वाले श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार देना और उनकी आजीविका को स्थायी बनाना है।
बुधवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि वीबी-जीरामजी योजना एक ऐसी सरकारी व्यवस्था है जिसके तहत ग्रामीण श्रमिकों को हर साल तय संख्या में काम मिलने की गारंटी दी गई है. इस अधिनियम के लागू होने के बाद कोई भी ग्रामीण परिवार अपने गांव में ही काम की मांग कर सकता है। इस योजना का मकसद यह है कि लोगों को रोजी-रोटी के लिए शहरों की ओर पलायन न करना पड़े और गांव में ही उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिल सके।इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक परेशानियां कम होंगी। खासतौर पर खेतिहर मजदूर, छोटे किसान और दिहाड़ी श्रमिक इस योजना से सीधे लाभान्वित होंगे। वीबी-जीरामजी योजना में यह भी साफ तौर पर तय किया गया है कि अगर किसी श्रमिक ने काम की मांग की और उसे तय समय के भीतर रोजगार नहीं मिला, तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. यह प्रावधान इस योजना को और मजबूत बनाता है। इससे मजदूरों का अधिकार सुरक्षित होगा और उन्हें यह भरोसा मिलेगा कि काम न मिलने की स्थिति में भी सरकार उनके साथ खड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

