गुरुग्राम: बच्चों की सेहत के लिए व्यापक स्तर पर चलाया जाए वैक्सीनेशन कैंपेन: हितेश मीणा

गुरुग्राम: बच्चों की सेहत के लिए व्यापक स्तर पर चलाया जाए वैक्सीनेशन कैंपेन: हितेश मीणा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बच्चों की सेहत के लिए व्यापक स्तर पर चलाया जाए वैक्सीनेशन कैंपेन: हितेश मीणा


-शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में लगाए जाएंगे स्वास्थ्य जागरुकता व टीकाकरण शिविर

-टीकाकरण अभियान के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की हुई मीटिंग

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। बच्चों में बीमारियों की संभावना को कम करने के लिए जिला के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विद्यालयों में सेहत के प्रति जागरुकता के कैंप लगाकर हर एक बच्चे के टीकाकरण चक्र को पूरा किया जाए। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने कही। वे गुरुवार को टीकाकरण अभियान के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिस आयु में बच्चे को जो टीका लगाया जाता है, वह यदि छूट गया है तो उसे अब लगाना सुनिश्चित करें। पोलियो, टेटनेस, डेपथीरिया, डेंगू, मलेरिया, काली खांसी, हैपेटाइटिस, एनीमिया, पेट के कीड़े जैसी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को टीके व दवाईयां दी जाती हैं। शिशु अवस्था में तो माता-पिता बच्चों को टीके लगवा लेते हैं, लेकिन स्कूल जाने के बाद बहुत कम बच्चों का वैक्सीनेशन हो पाता है। जब कि 16 साल से 19 साल तक की उम्र के बच्चों व किशोर आयु वर्ग को स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन देता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना को निर्देश दिए कि सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में हर एक बच्चा पूरी तरह से वैक्सीनेट होना चाहिए।

सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि एनीमिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सौ दिनों का एक कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसके दौरान हर दिन 44 कैंपों का आयोजन कर महिलाओं व बच्चों में खून की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 55 प्रतिशत आबादी एनीमिया से पीडि़त है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जेपी राजलीवाल ने टीकाकरण अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर वैक्सीनेशन के लिए अपने अभियान को जारी रखे हुए है। डा. मधुलता ने एनीमिया कैंपेन के बारे में बताया कि कैंप लगाकर महिलाओं और बच्चों के टेस्ट करवाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना ने कहा कि सभी स्कूलों में स्वास्थ्य जागरुकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में डा. नीलिमा, डा. मनु खन्ना, डा. प्रिया शर्मा, डा. शालिनी गोयल, डा. इंद्रजीत, डा. नीरू यादव, मुमताज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story