गुरुग्राम विवि के कुलपति को मिलेगी फुलब्राइट-नेहरू अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रशासक फेलोशिप

गुरुग्राम विवि के कुलपति को मिलेगी फुलब्राइट-नेहरू अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रशासक फेलोशिप
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम विवि के कुलपति को मिलेगी फुलब्राइट-नेहरू अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रशासक फेलोशिप


-यह फेलोशिप प्राप्त करने वाले हरियाणा के पहले कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

गुरुग्राम, 12 मई (हि.स.)। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को प्रतिष्ठित फुलब्राइट-नेहरू अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रशासक फेलोशिप के लिए चुना गया है। इसी के साथ ही प्रो. दिनेश कुमार यह फेलोशिप प्राप्त करने वाले हरियाणा के पहले कुलपति हंै।

यह गुरुग्राम विश्वविद्यालय और हरियाणा राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा प्रशासित यह फेलोशिप शैक्षिक आदान-प्रदान के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। जिसका उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति को शिक्षा जगत में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है। उनका चयन उनके कुशल नेतृत्व और गुरुग्राम विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार के केंद्र के रूप में बढ़ती मान्यता को उजागर करता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कुलपति को संयुक्त राज्य अमेरिका में दो सप्ताह के गहन कार्यक्रम में शामिल होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, जहां वे शिक्षा जगत के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे। उच्च शिक्षा प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं का पता लगाएंगे। इस सम्मान के लिए चुने जाने पर कुलपति ने एसआईईएफ का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व कुलपति प्रतिष्ठित होमी जे. भाभा पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story