गुरुग्राम विवि के छात्र आर्टेमिस अस्पताल से करेंगे क्लीनिकल रिसर्च में एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स
-विश्वविद्यालय का आर्टेमिस अस्पताल के साथ हुआ एमओयू साइन
नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से छात्र ले सकेंगे इस नए कोर्स में दाखिला
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हि.स.)। क्लीनिकल रिसर्च क्षेत्र में छात्रों को सफल करियर के लिए आवश्यक सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने देश के प्रख्यात सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सूची में शामिल आर्टेमिस अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत आर्टेमिस अस्पताल के परिसर में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का ऑफसाइट कैंपस खोला जाएगा।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि आर्टेमिस अस्पताल में खुलने वाले जीयू के ऑफसाइट कैंपस में छात्र क्लिनिकल रिसर्च में एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे, उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से छात्र इस कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। गुरुग्राम विवि की और से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू एवं आर्टेमिस अस्पताल की और लीगल हेड विवेक सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र के उच्च स्तरीय विशेषज्ञों से कोर्स से सम्बंधित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके तहत छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए संयुक्त सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं सेमिनारों का आयोजन आदि भी सम्मिलित है। कुलपति ने बताया इस कोर्स में व्यावहारिक गतिविधियां और परियोजनाओं के साथ इंटरैक्टिव शिक्षण प्रारूप सम्मिलित है और यह कोर्स छात्रों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि दोनों संस्थानों का लक्ष्य छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए आने वाले समय में मेडिकल फिजिक्स, पीएचडी कार्यक्रम, फैकल्टी एक्सचेंज, नैदानिक अनुसंधान में मिलकर काम करना है। आर्टेमिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एन. के गांगुली ने विश्वविद्यालय के कुलपति को एमओयू के सफल संचालन हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ.एन. के गांगुली, प्रो. विजय मेहता, प्रो. रफीक, प्रो. प्रताप यादव, डॉ. नमिता जग्गी, डॉ. गरिमा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।