नए सत्र में गुरुग्राम विवि शुरू करेगा बीएससी नर्सिंग कोर्स

नए सत्र में गुरुग्राम विवि शुरू करेगा बीएससी नर्सिंग कोर्स
WhatsApp Channel Join Now
नए सत्र में गुरुग्राम विवि शुरू करेगा बीएससी नर्सिंग कोर्स


-नए कैंपस में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की शुरुआत पर कुलपति ने दी जानकारी

-जुलाई 2024 तक गुरुग्राम विवि के नए कैंपस में आ जाएगा प्रशासनिक ब्लॉक

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय नए सत्र से कई नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। गुरुग्राम मेडिकल टूरिज्म का हब बन चुका है। इसलिए यहां मेडिकल से संबंधी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इसमें बीएससी नर्सिंग कोर्स अहम है। फार्मेसी आदि कोर्स पहले से ही संचाङ्क्षलत किए जा रहे हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सोमवार को दी।

कुलपति सोमवार को सेक्टर-87 स्थित गांव कांकरौला में 46 एकड़ में बन रहे गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए कैंपस में फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की कक्षाओं के संचालन का शुभारम्भ करने के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह एवं यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता देव प्रसाद भारद्वाज, सरपंच सुंदर लाल यादव भी उपस्थित रहे। हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण के साथ नए परिसर में दोनों विभागों की कक्षाओं के संचालन का शुभारंभ हुआ। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि नए कैंपस में बनाए गए 14 कमरों में दोनों विभागों के छात्रों की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। दोनों विभागों के 670 छात्र-छात्राएं अब नई इमारत की कक्षाओं में अध्ययन कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि नए कैंपस में दोनों विभागों के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब, कैंटीन, पार्किंग, लाइब्रेरी आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। कुलपति ने बताया कि दो बसों के अप्रूवल के लिए सरकार को आग्रह किया गया है। उम्मीद है निकट भविष्य में विद्यार्थियों को बस सुविधा का लाभ मिलेगा। हालांकि राजीव चौक से सुबह के समय बस इस रूट पर चल रही है।

इस मौके पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को विश्वविद्यालय प्रशासन का सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। कुलपति ने कहा कि विवि का नया भवन गणपति के आकार में लगभग 2000 करोड़ के बजट में बन रहा है। कैंपस शहर की खास लोकेशन पर बन रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक ब्लॉक एवं अकादमिक ब्लॉक का कार्य तेज गति से चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story