गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री के पिता को पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि
Mar 18, 2025, 17:46 IST
WhatsApp Channel
Join Now

गुरुग्राम, 18 मार्च (हि.स.)। जिला के जमालपुर गांव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता स्वर्गीय कदम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की। उन्होंने उनके पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिता का जाना जीवन की सबसे बड़ी क्षति होती है। वे भले ही हमारे साथ नहीं होते, लेकिन उनकी सीख, उनके संस्कार और उनका आशीर्वाद सदैव ही हमारे साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर