गुरुग्राम: अवैध रूप से कचरा फेंकने वाले दो वाहनों पर लगाया 5-5 हजार रुपये का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अवैध रूप से कचरा फेंकने वाले दो वाहनों पर लगाया 5-5 हजार रुपये का जुर्माना


-सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ तथा स्वीप के तहत विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हि.स.)। सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान तथा ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुग्राम में चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। स्वच्छता टीमें पूरी लगन व मेहनत के साथ गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने के मिशन में लगातार जुटी हुई हैं।

स्वच्छता टीमें क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही हैं, तो सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी फैला रहे हैं। गुरुवार को सेक्टर-102 क्षेत्र में स्वच्छता टीमों ने अवैध रूप से कचरा डंप करने वाले दो वाहनों को मौके पर पकड़ा तथा उन पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

स्वच्छता टीमों ने गुरुवार को विभिन्न सडक़ों, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित की। इनमें मुख्य रूप से वाटिका चौक से उल्लावास रेड लाईट, शीतला माता मंदिर पार्किंग, ओल्ड रेलवे रोड, फिरोजगांधी कॉलोनी-1, सेक्टर-50, ओल्ड एसपीआर रोड, सब्जी मंडी गुरुद्वारा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन, कार्टरपुरी, सेक्टर-52 व 53, बादशाहपुर, वजीराबाद रोड, अतुल कटारिया चौक, बसई रोड़, सेक्टर-18, उद्योग विहार, सेक्टर-10, सेक्टर-17, सरहौल, कादीपुर, खेडक़ी दौला, एसडी स्कूल खांडसा रोड, रेलवे रोड, न्यू कॉलोनी मोड़, उमंग भारद्वाज चौक, हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, सुभाष चौक से राजीव चौक, चकरपुर व बजघेड़ा फ्लाईओवर सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। स्वच्छता टीमों ने इन क्षेत्रों से कचरा उठाने के साथ ही नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे दोबार से कचरा ना फैलाएं तथा शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story