गुरुग्राम: डीएचबीवीएन में दो निदेशकों की नियुक्ति हुई
गुरुग्राम, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल ने हरियाणा सरकार ऊर्जा विभाग के अंतर्गत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नियमों में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में निदेशक मंडल में तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्तियां की हैं।
हरियाणा सरकार ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह द्वारा इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इंजीनियर विनीता सिंह मुख्य अभियंता (डीएचबीवीएन कैडर) और इंजीनियर विपिन गुप्ता मुख्य अभियंता (एचवीपीएनएल कैडर) को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के निदेशक मंडल में तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति आदेश की तिथि से दो वर्ष की अवधि या 58 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी। सेवानिवृत्ति की तिथि पर ध्यान दिए बिना न्यूनतम कार्यकाल एक वर्ष होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।