गुरुग्राम: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत
गुरुग्राम, 6 नवंबर (हि.स.)। सोमवार को यहां सेक्टर-92 में बीपीटीपी के कर्मचारियों द्वारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करते वक्त दो कर्मचारी टैंक में फंस गए। दोनों को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की पहचान राजकुमार और परमजीत के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मानेसर इलाके में सोमवार को करीब दोपहर करीब 12 बजे रहेजा नवोदय सोसाइटी के अंदर बने सेफ्टी टैंक में दो कर्मचारी सफाई करने उतरे थे। बताया जा रहा है कि 30 फीट गहरे टैंक गैस बनी हुई थी जिससे सफाई कर्मचारियों का दम घुट गया। दोनों कर्मचारियों की टैंक के अंदर ही मौत हो गई। हादसा की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दोनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है जिस वक्त ये कर्मचारी सेफ्टी टैंक में सफाई कर रहे थे, उस वक्त सुरक्षा के मापदंडों पर जिन उपकरणों का प्रयोग करना था, वह मौके पर नहीं थे। जिसके चलते दोनों की मौत हुई। सेक्टर-10 थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों कर्मचारियों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।