गुरुग्राम: ट्रक व उसमें भरे सामान का गबन करने वाला ट्रक चालक समेत दो काबू

WhatsApp Channel Join Now

-आरोपियों के कब्जे से हुआ ट्रक बरामद

गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश से सामान लोड करके ट्रक लेकर चले ड्राइवर व उसके साथी ने ट्रक से सामान गायब कर दिया। साथ ही ट्रक को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। अपराध शाखा फर्रूखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने दो आरोपियों को पुलिस ने ट्रक समेत काबू करने में सफलता हासिल की है। मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना फर्रुखनगर में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने कहा गया था कि उसका ट्रक चालक उत्तर-प्रदेश से सामान लोड करके चला था। उसके बाद 7 अक्टूबर 2024 को फर्रुखनगर से टोल पार करने के बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। आरोप है कि ट्रक चालक ने गाड़ी व उसमें भरे सामान का गबन कर लिया गया। इस शिकायत पर थाना फर्रुखनगर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। इस मामले में अपराध शाखा फर्रूखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने कार्रवाई की। इस केस में 2 आरोपियों को बावल चौक एनएच-48 रेवाड़ी से काबू किया। आरोपियों की पहचान राजू (चालक) निवासी गांव मालपुरा जिला टोंक (राजस्थान) व शिवप्रसाद सोनी उर्फ गौरु सोनी निवासी गांव सुजानगढ़ जिला चूरू (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान में मारपीट करके चोरी करने की एक वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से गबन किया हुआ ट्रक बरामद किया गया है। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story