गुरुग्राम: अवैध गांजा बेचने के मामले में दो आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now

-आरोपियों के कब्जा से पांच किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद

गुरुग्राम, 7 जनवरी (हि.स.)। अवैध गांजा बेचने के मामले में अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने मंगलवार को घामड़ोज टोल प्लाजा से एक युवक को अवैध गांजा सहित काबू किया।

आरोपी की पहचान मोहम्मद कामरान कुरैशी निवासी गांव मठवा जिला पूर्व चंपारण (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के एक अन्य साथी को भी सोमवार को गांव कन्हई जिला गुरुग्राम से काबू किया गया। जिसकी पहचान एमामुल्लाह उर्फ मोर्टिन उर्फ मोटा निवासी गांव मठवा जिला पूर्व चंपारण (बिहार) के रूप में हुई। आरोपी आरोपियों के कब्जा से अवैध पांच किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर इनके खिलाफ थाना भोंडसी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बिहार से गांजा लाकर गुरुग्राम में बेचते थे। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के पता चला कि आरोपी एमामुल्लाह उर्फ मोर्टिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

Share this story