गुरुग्राम: कोर्ट के बाहर धंसी सडक़ में रेती से भरा ट्रक फंसा
-क्रेन बुलवाकर ट्रक को गड्ढे से निकलवाया
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। यहां कोर्ट के बाहर मंगलवार को सडक़ धंस गई। इस सडक़ में रेती से भरा एक ट्रक फंस गया। इससे पहले कि यातायात जाम लगकर यातायात प्रभावित होता, पुलिस कर्मियों ने क्रेन बुलाकर ट्रक को निकलवाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक ट्रक रेती से भरा हुआ आया। राजीव चौक से कोर्ट की तरफ जैसे ही ट्रक मुडऩे लगा तो पीछे की तरफ सडक़ धंस गई। इसमें पीछे से ट्रक धंसा और पलट गया। ट्रक में से रेती भी सडक़ पर फैल गई। पीक आवर होने के कारण यहां जाम की स्थिति बन गई। कोर्ट में आने वाले वाहनों की यहां कतार लग गई। यातायात पुलिस ट्रक को निकलवाने में जुट गई। ट्रक आसानी से नहीं निकल सकता था, इसलिए क्रेन वहां पर मंगाई गई। क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया। ट्रक से निकली रेती भी सडक़ पर फैल चुकी थी। उसे भी हटाने का काम किया गया। इसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।