गुरुग्राम: अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, लगी भीषण आग

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, लगी भीषण आग


-लोगों ने ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकालकर बचाया

गुरुग्राम, 05 जनवरी (हि.स.)। साउदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। राहगिरों ने आनन-फानन में ट्रक से ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार एसपीआर पर जेनपैक्ट-वाटिका चौक के पास रविवार को देर रात एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही ट्रक में आग लग गई। जिस क्षेत्र में ट्रक पलटा और आग लगी, वहां पर घना अंधेरा था। आग के कारण क्षेत्र में काफी दूर तक आग से लालिमा नजर आई। आसपास से गुजर रहे लोग भी वहां पर जमा हो गए। इसी बीच घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। लोगों ने देखा कि ड्राइवर व कंडक्टर ट्रक के भीतर फंसे हुए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कैबिन से बाहर निकाला गया। मौके पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बादशाहपुर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आग लगने का कारण ट्रक का डिवाइडर से टकराना रहा। ट्रक के तेल का टैंक फटा और आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक राजस्थान के बेरी निवासी दयाराम का था। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story