गुरुग्राम: सडक़ सुरक्षा माह-2026 में यातायात पुलिस ने किया जागरुक

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सडक़ सुरक्षा माह-2026 में यातायात पुलिस ने किया जागरुक


-सडक़ सुरक्षा माह के तहत किया लोगों को जागरुक

गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय यातायात पुलिस की ओर से मंगलवार को शहर में सडक़ सुरक्षा माह-2026 के तहत लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में यह अभियान चलाया गया। यातायात निरीक्षक हाईवे महावीर, जोनल अधिकारी शंकर चौक सहायक उप-निरीक्षक कृष्ण तथा उनकी टीम ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।

यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को एट्रियम प्लेस प्रोजेक्ट, हाइन्स प्रोजेक्ट, उद्योग विहार फेज-5, शंकर चौक पर सडक़ सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें हाइन्स प्रोजेक्ट की टीम एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान लगभग 250 लोगों की उपस्थिति रही। नागरिकों को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा नशे की अवस्था में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही आपात स्थिति में डायल-112 के महत्व एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सावधानियों की भी जानकारी दी गई। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह-जनवरी 2026 के अंतर्गत भविष्य में भी इस प्रकार के सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story