गुरुग्राम: मेडिकल कालेजों में तंबाकू उन्मूलन केंद्र खोलने का निर्णय सराहनीय: नवीन गोयल
-युवाओं को तंबाकू से दूर करने में मिलेगी सफलता
गुरुग्राम, 3 जून (हि.स.)। व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से देश के सभी मेडिकल कॉलेज में तंबाकू उन्मूलन केंद्र खोलने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इस निर्णय से तंबाकू के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस विषय पर गाइडलाइंस जारी की हैं। शिक्षा मंत्रालय ने देश के सभी शिक्षा संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को तंबाकू की लत छुड़वाने में मदद करने के लिए देश के मेडिकल संस्थानों में विशेष सेंटर्स बनाने के लिए कहा है। तंबाकू से हर साल होने वाली करीब 13 लाख मौतों का अनुमान लगाया गया है। यह पब्लिक हेल्थ के लिए भी गंभीर संकट बनकर उभर रहा है। इसको लेकर दोनों मंत्रालयों ने यह बड़ी पहल की है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन और स्वास्थ्य पर तंबाकू के हानिकारक प्रभाव को समझना चाहिए। इससे आजीवन दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल यूथ टबैको सर्वे 2019 के तहत स्कूल जाने वाले बच्चों में से 13-15 उम्र के 8.5 प्रतिशत बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। आंकड़े बताते हैं कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जो 20 वर्ष की आयु से पहले तंबाकू का सेवन करना शुरू कर देते हैं। आजीवन इसके आदी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने की गाइडलाइंस के तहत कड़े कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों को न बेचे जाने के नियमों का पालन करना भी हमारी जिम्मेदारी है। हर चीज के लिए सरकार या विभागों की सख्ती का इंतजार हमें नहीं करना चाहिए। अपनी युवा पीढ़ी को नशे व तंबाकू की लत से बचाने के लिए हमें खुद को जागरुक होना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।