गुरुग्राम: लोन नाम पर ठगी करने वाली दो महिला समेत तीन साइबर ठग गिरफ्तार
-प्रतिबिंब एप्लिकेशन की मदद से की गई थी ठगी
-आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाईल फोन भी बरामद
गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हि.स.)। लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली 2 महिला सहित 3 साईबर ठगों को प्रतिबिंब एप्लिकेशन की मदद से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाईल फोन भी बरामद किए गए हैं।
प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण निरीक्षक मनीष कुमार की पुलिस टीम ने प्रतिबिंब एप्लिकेशन की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीकी की सहायता से 26 अप्रैल को मकान नम्बर-1234, सेक्टर 31 से अवैध/फर्जी तरीके से लोन देने के नाम पर ठगी करने वाली 2 महिलाओं सहित 3 आरोपियों को काबू किया गया। जिनकी पहचान प्रवीण उर्फ राहुल निवासी गांव लोधर (जींद), रचना निवासी एसपीएम नगर जिला भरतपुर (राजस्थान) व सलोनी जैसवाल उर्फ सुम्मी निवासी दयाराम पुरवा, जेठवानी जिला बाराबंकी (उत्तर-प्रदेश) के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना साईबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज किया गया।
आरोपी प्रवीण अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टाटा कैपिटल के नाम से लोन देने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। इसके लिए ये लोग दूर के शहरों में लोन के पोस्टर चिपकाते हैं। जब कोई इनसे लोन के लिए संपर्क करता है तो उनसे विभिन्न प्रकार के शुल्क के नाम पर अलग-अलग बैंकों में रुपए ट्रांसफर करा कर ठगी करते हैं। ठगी करने के लिए आरोपी प्रवीन ने उपरोक्त आरोपित महिला रचना व सुम्मी को कॉल रिसीव करने के लिए सैलरी व कमीशन पर रखा हुआ है। आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जाने वाले 12 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, कुछ लोन करवाने के पैंपलेट भी इनके कब्जा से बरामद किए गए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।