गुरुग्राम: नियम तोडऩे पर तीन होटल व रेस्तरां काे 25-25 हजार जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नियम तोडऩे पर तीन होटल व रेस्तरां काे 25-25 हजार जुर्माना


-सेक्टर-29 स्थित बीकानेरवाला, गोला सिजलर्स व पंजाब ग्रिल्स पर की कार्रवाई

गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की अवहेलना करने वालों पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत स्वच्छता टीमों ने सेक्टर-29 में तीन होटल-रेस्टोरेंट पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

शुक्रवार को जोन-3 क्षेत्र के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला व सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार की टीम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थी। निरीक्षण के दौरान टीम ने सेक्टर-29 क्षेत्र में स्थित होटल एंड रेस्टोरेंट पर भी बीडब्ल्यूजी नियमों की पालना चैक करने के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि बीकानेरवाला, गोला सिजलर्स व पंजाब ग्रिल्स द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना सुनिश्चित नहीं की जा रही है।

टीम ने मौके पर ही तीनों उल्लंघनकर्ताओं पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा भविष्य में नियमों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार नगर निगम सीमा में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स को ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना करना अनिवार्य है। इसके तहत उन्हें अपने यहां से निकलने वाले कचरे को गीले, सूखे व हानिकारक कचरे में विभाजित करना चाहिए तथा अलग-अलग श्रेणियों में ही उसका निस्तारण करना चाहिए।

निगम की स्वच्छता टीमें लगातार बीडब्ल्यूजी की जांच कर रही हैं तथा नियमों की पालना नहीं पाए जाने पर संबंधित पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जा रहा है। निगमायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा बीडब्ल्यूजी को सूचीबद्ध करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी संचालित किया जा रहा है, जिस पर सभी बीडब्ल्यूजी को अपना पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है। निगम द्वारा इस बारे में नोटिस व अन्य प्रचार माध्यमों से सभी बीडब्ल्यूजी को सूचित भी किया जा चुका है। उन्होंने बीडब्ल्यूजी से आह्वान किया कि वे कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाएं। गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story