गुरुग्राम में अवैध मादक पदार्थों सहित तीन आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में अवैध मादक पदार्थों सहित तीन आरोपी काबू


-कब्जा से पांच किलो से अधिक गांजा व एक स्कूटी बरामद

गुरुग्राम, 04 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों सहित तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उनके कब्जे से पांच किलो से अधिक गांजा व वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि उन्हें थाना सदर, थाना सेक्टर-14 व उद्योग विहार थाना क्षेत्र से काबू किया है।

पुलिस के अनुसार रविवार को अपराध शाखा सिकन्दरपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थों सहित तीन आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस थाना सदर के क्षेत्र से गांव झाड़सा से स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति अमित सैनी निवासी गांव झाड़सा को दो किलो 48 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। पुलिस थाना सेक्टर-14 क्षेत्र में ओल्ड दिल्ली रोड गुरुग्राम से एक व्यक्ति मोहित निवासी गांव शमशाबाद, जिला सिरसा को एक किलो 979 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। पुलिस थाना उद्योग विहार के क्षेत्र डूंडाहेड़ा गुरुग्राम से एक व्यक्ति संजीत कुमार निवासी गांव पगड़ी, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) को एक किलो 81 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के कब्जा से पांच किलो 108 ग्राम गांजा व वारदात में प्रयोग एक स्कूटी बरामद की गई। अपराध शाखा सिकन्दरपुर की अलग-अलग टीमों द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए जाने पर इनके खिलाफ सम्बंधित थाना में अलग-अलग तीन केस दर्ज किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story