गुरुग्राम: परिवार गया था होली मनाने, चोरों ने लाखों रुपये व गहने चुराए

गुरुग्राम: परिवार गया था होली मनाने, चोरों ने लाखों रुपये व गहने चुराए
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: परिवार गया था होली मनाने, चोरों ने लाखों रुपये व गहने चुराए


-साउथ सिटी में एक फ्लैट से लाखों रुपये व ज्वैलरी की चोरी

-हाई-प्राइफाइल क्षेत्र में चोरी की वारदात से सुरक्षा पर उठे सवाल

गुरुग्राम, 26 मार्च (हि.स.)। यहां साउथ सिटी में एक फ्लैट से चोरों ने लाखों रुपये की नकदी व ज्वैलरी चुरा ली। यह घटना तब हुई, जब परिवार के सदस्य घर से बाहर होली मनाने गए थे। चोरी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-30 स्थित साउथ सिटी-1 में यूनिटेक टावर नंबर-7 में बने फ्लैट नंबर-104 में रहने वाला परिवार सोमवार को होली मनाने के लिए दिल्ली में इंदिरापुरम गया था। इस दौरान मौका पाकर चोर फ्लैट में पहुंचे और लाखों रुपये नकद व 18 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली। फ्लैट मालिक प्रशांत के अनुसार सोसायटी में सुरक्षा इंतजाम काफी अच्छे हैं। इसके बावजूद भी चोरों ने आसानी से फ्लैट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए। पीडि़त की शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। सोसायटी परिसर के सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है। वहां के निवासियों व सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों से सीसीटीवी फुटेज में ऐसे लोगों की पहचान भी कराई जा रही है, जो कि यहां के ना होकर बाहरी नजर आते हों।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story