गुरुग्राम: हम शांति से कर रहे प्रचार, वे बैनर फड़वाकर बढ़ा रहे रार: नवीन गोयल
-गु्रप बनाकर सोसायटी में माहौल खराब करने की करी गई कोशिश
-हमारा मकसद गुरुग्राम का विकास करना है, हम शांति से चुनाव लड़ रहे हैं
गुरुग्राम, 20 सितंबर (हि.स.)। गुडग़ांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि हम गुडग़ांव के विकास का मकसद लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। 36 बिरादरी ने हमें चुनाव में उतारा है। हमें किसी से कोई द्वेष नहीं है। इसके बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी के लोगों द्वारा हमारे समर्थकों को धमकियां देना निंदनीय है। इस तरह से चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सेक्टर-17 स्थित माधव भवन में पत्रकार वार्ता में कही। जिस समर्थक को धमकी दी गई है, उन्होंने भी पूरा घटनाक्रम यहां सांझा किया। इस अवसर पर डा. डी.पी. गोयल, बंटी पाहुजा, गजेंद्र गुप्ता, गगन गोयल, धर्मबीर बागोरिया समेत अनेक साथी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि वोट मांगने का सभी को अधिकार है। कोई कहीं पर भी जाकर वोटों की मांग कर सकता है। कोई किसी भी प्रत्याशी को वोट डाल सकता है। यह अधिकार हमें संविधान ने दिया है। इस अधिकार का एक प्रत्याशी के लोगों द्वारा हनन किये जाने का प्रयास निंदनीय है। नवीन गोयल ने गुडग़ांव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उन्हें वापस भाजपा में आने के लिए रात का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद भाजपा के दरवाजे बंद होने की बात पर कहा कि गुडग़ांव की जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में हैंं। वे मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है कि गुडग़ांव के चुनाव में उन्हें नवीन गोयल ही नजर आया।
भाजपा प्रत्याशी के लोगों ने दी धमकियां
गुरुग्राम की विभिन्न सोसायटी का प्रतिनिधित्व करने वाले कुलबीर श्योराण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि रेखा भारद्वाज नामक महिला ने उन्हें कॉल करके कहा कि वह मुकेश शर्मा की बहन है। कॉल करने का कारण पूछा तो बोलीं, वोट मांगना है। कुलबीर श्योराण ने उन्हें कहा कि मैं नवीन गोयल के साथ जुड़ा हुआ हूं। इसके 3-4 घंटे बाद वह सोसायटी के गेट पर पहुंची। कुलबीर श्योराण ने बताया कि विकास मल्होत्रा नामक व्यक्ति उनसे मिलने आया। मुकेश को वोट की बात करने की बात कही। जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद सुबह 10 बजे करीब 15 लोग सोसायटी पहुंचे। जिनमें एक बलवंत नामक व्यक्ति था, वह मुकेश शर्मा का भाई बताया गया है। एक उसका कजन और मुकेश की बहन बताने वाली रेखा भारद्वाज भी साथ थीं। कुलबीर श्योराण के मुताबिक जब वे नीचे आए तो वहां आए लोगों ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी। झगड़ा भी करने लगे। फिर खुद ही पुलिस बुला ली। जब वे अपने फ्लैट में जा रहे थे तो आरोपी यही बात कर रहे थे कि इसको गाड़ी में डालना चाहिए था। उनकी पत्नी ने यह बात सुनी। उन्होंने कहा कि उनकी सोसायटी में भाजपा को भी वोट देने वाले लोग हैं, लेकिन कभी किसी के बीच कोई ऐसी बात नहीं हुई। इस तरह की हरकत करके प्रजातंत्र का गला घोंटने का काम किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।