गुरुग्राम: 2024 में जलभराव ना हो, इस तैयारी में लगा जीएमडीए

गुरुग्राम: 2024 में जलभराव ना हो, इस तैयारी में लगा जीएमडीए
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: 2024 में जलभराव ना हो, इस तैयारी में लगा जीएमडीए


-जीएमडीए की 68वीं सीपीसी बैठक में सीईओ ने जलभराव पर की अहम चर्चा

-जीएमडीए द्वारा ड्रेनेज और सडक़ अवसंरचना में सुधार के लिए किया जाएगा कार्य

गुरुग्राम, 19 दिसम्बर (हि.स.)। भारी मानसून के दौरान बाढ़ प्रबंधन उपायों से निपटने के लिए इन्फ्रा-2 डिवीजन ने 2024 में मानसून के दौरान बरसाती पानी प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्यालय की स्थापना और पर्याप्त लेबर और मशीनरी की व्यवस्था के लिए योजना तैयार की है। मंगलवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

टीम को निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने और अगले साल के मानसून सीजन से पहले समय पर पर्याप्त बाढ़ तैयारी पहल सुनिश्चित करने के लिए कहा। जीएमडीए की 68वीं कोर प्लानिंग सेल (सीपीसी) की बैठक जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जीएमडीए और नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आज जीएमडीए के विभिन्न चल रहे एवं आगामी कार्यों पर चर्चा की गई। शहर में सडक़ बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए आज बैठक में विभिन्न सडक़ विकास परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इंफ्रा-1 डिवीजन द्वारा जानकारी दी गई कि इफ्को चौक से महावीर चौक तक मास्टर रोड के उन्नयन और ओल्ड रेलवे रोड से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मास्टर रोड के उन्नयन से संबंधित कार्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकारों को लगाया गया है। डीपीआर 2 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाएगी। इसमें सेंट्रल वर्ज की उचित डिजाइनिंग और सर्विस रोड या पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान भी शामिल किया जा रहा है।

इसके अलावा सीपीसी की बैठक में यह भी प्रस्तुत किया गया कि मास्टर रोड डिवाइडिंग सेक्टर 75/75ए, 76 आउटर, 75ए/76 और 76/77 गुरुग्राम की विशेष मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। जो कि एक महत्वपूर्ण सडक़ है। एनएच-48 के साथ एसपीआर की कनेक्टिविटी प्रदान करना। इस सडक़ के बुनियादी ढांचे के काम से यातायात प्रवाह में सुधार होगा और गुरुग्राम के इन हिस्सों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर राइडरशिप का अनुभव मिलेगा। सीपीसी बैठक में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सेक्टर 17/18 की डिवाइडिंग रोड के किनारे आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी। इंफ्रा-2 की टीम ने गुड अर्थ मॉल से सिसपाल विहार तक और आगे सोहना रोड होते हुए टिकरी गांव तक आरसीसी बॉक्स ड्रेन की हाई पावर सुपर सकर मशीन से डीसिल्टिंग का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया, जिसे जीएमडीए प्रमुख से मंजूरी मिल गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story