गुरुग्राम: मूलभूत सुविधाओं पर जनता का हक, ना हो लापरवाही: सुधीर सिंगला
-सोहना में अग्रवाल सभा की ओर से जनसमस्या निवारण कार्यक्रम में पहुंचे
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सोहना में अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित जनसमस्या निवारण कार्यक्रम में शिरकत की। वार्ड-1 से लेकर 5 तक के लोगों के लिए आयोजित किए गए इस बैठक में लोगों ने अपनी समस्याओं को लिखित रूप में विधायक को सौंपा। विधायक ने काफी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं पर सबका हक है। इसमें कोई लापरवाही ना हो।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जनता को बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के तौर पर दिया जा रहा है। हर व्यक्ति से जुड़ी ये सुविधाएं हैं। इन पर अधिक फोकस है। इन विषयों पर प्रदेश सरकार ने प्रमुखता से काम किया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में विकास बड़े पैमाने पर हुआ है। जिस मेवात क्षेत्र को पिछड़ा समझा जाता रहा है, अब वहां पर भी रेल की सीटी बजने वाली है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भी गुरुग्राम, सोहना से होते हुए वाया मेवात भी बनाया गया है। केंद्र और राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पिछली सरकारों ने मेवात को हमेशा राजनीति का केंद्र माना, लेकिन यहां के विकास पर कुछ नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मेवात विकासशील क्षेत्रों की सूची में आ गया है। जो विकास यहां हुआ है और हो रहा है, इससे यहां रोजगार के साधन भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सोहना, नूंह में भाईचारा खराब करने वाले, हिंसा फैलाने वाले बेनकाब हो चुके हैं। उन्हें यहां के विकास की बजाय भाईचारा खराब करके माहौल बिगाडऩा आता है। मुख्मयंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र में अमन चैन कायम करके उसी मंदिर में जलाभिषेक किया, जहां से ङ्क्षहसा फैलाई गई थी। उनकी कार्यप्रणाली सबसे अलग है। वे विकास में विश्वास रखते हैं और प्रदेश का समुचित विकास उन्होंने किया है। सोहना क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर विधायक सुधीर सिंगला ने अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विधायक सुधीर सिंगला के साथ किशन मुखी, प्रभारी हरवीर आधाना, नगर परिषद के चेयरमैन लेखराज, मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ, रामकिशन राघव, अग्रवाल सभा के प्रधान सुरेश गर्ग, मुकेश, योगेश, राधे श्याम सक्सेना के अलावा विभिन्न अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।