गुरुग्राम: बिलासपुर चौक पर अगले 48 घंटे में होगा जाम की समस्या का निवारण
-सडक़ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर एनएचएआई की टीम करेगी काम
गुरुग्राम, 23 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिलासपुर चौक पर जाम की समस्या का अगले 48 घंटे के भीतर निवारण किया जाएगा। आमजन को राहत देने के दृष्टिगत मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव ने शुक्रवार को डीसी निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशनुसार शुक्रवार को बिलासपुर चौक पर स्थानीय ग्रामीणों संग ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एनएचएआई के पीडी रेवाड़ी पीआईओ योगेश तिलक भी वहां मौजूद रहे।
एसडीएम दर्शन यादव ने इस दौरान मानेसर के डीसीपी दीपक व एसीपी ट्रैफिक सुखबीर सिंह से ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा कर एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम दर्शन यादव व डीसीपी मानेसर दीपक ने इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन, बिलासपुर चौक पर यू टर्न सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर उनसे आवश्यक सुझाव भी मांगे। ग्रामीणों ने बताया कि लो लेवल एरिया होने के चलते बिलासपुर चौक पर बरसात में जलभराव से सडक़ में बने गड्ढों व चौक पर फ्लाई ओवर के निर्माण के कारण सडक़ की दो लेन ब्लॉक हो गयी है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। जिसके चलते चौक पर निरन्तर जाम की समस्या बनी रहती है। एसडीएम ने संबंधित विषय पर ग्रामीणों के सुझाव पर एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए की चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण स्थल को छोडक़र बाकी सभी लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाए।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ एनएचएआई की जितनी जमीन है उस पर दो से तीन एक्स्ट्रा लेन का निर्माण किया जाए ताकि व्यस्त समय मे भी ट्रैफिक का सुगम आवागमन हो सके। एनएचएआई के अधिकारियों में उन्हें आश्वस्त किया कि शुक्रवार शाम से ही यहां जाम के निवारण मद्देनजर काम शुरू हो जाएगा, जिसे आगामी 48 घंटो में पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस दौरान बिलासपुर चौक पर पटौदी के लिए यू टर्न खोलने की भी मांग रखी। जिस पर एसडीएम दर्शन यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि एक बार चौक पर सडक़ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम पूरा हो जाने बाद ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। अगर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रही तो यू टर्न की समस्या के समाधान के लिए भी उचित प्लॉनिंग की जाएगी। इस अवसर पर गांव बिलासपुर, बहोड़ा कलां व आसपास के गांव के प्रमुख गणमान्य, स्थानीय पुलिस अधिकारी, एनएचएआई से योगेश पाठक, बिलासपुर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।