गुरुग्राम: मंगलवार को खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: मंगलवार को खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा


-कड़ी सुरक्षा के बीच होगी विस चुनाव की मतगणना

-सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे ईवीएम से शुरू होगी गणना

-कालेज के सेमीनार हॉल में मीडिया सेंटर स्थापित

गुरुग्राम, 7 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को विधानसभा चुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना की तैयारियों की सोमवार को डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने समीक्षा की। रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वोटों की गिनती करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि पटौदी, बादशाहपुर, सोहना और गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को प्रवेश-पत्र जारी करेंगे। काउंटिंग एजेंट सुबह 7 बजे तक मतगणना केंद्र में अपना स्थान ग्रहण कर लें। इसके बाद उनको प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। काउंटिंग एजेंट अपने साथ केवल बूथ का फार्म 17सी लेकर आएंगे। मतगणना केंद्र के अंदर ही उन्हें पेंसिल और कागज लिखने के लिए दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं होगी।

डीसी ने कहा कि कालेज के सेमिनार हॉल में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। केवल पासधारक मीडियाकर्मी ही मतगणना केंद्र परिसर में आ सकते हैं। उनको मतगणना केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी या फोटो लेने की अनुमति नहीं होगी। जिला लाेक संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार मीडिया सेंटर के इंचार्ज रहेंगे। सुबह आठ बजे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। उसके बाद 8.30 बजे ईवीएम से हर एक टेबल पर गिनती शुरू की जाएगी। ईवीएम को स्ट्रांग रूम से टेबल तक लाने और वापस रखने के कार्य को सीसीटीवी कैमरे के जरिए एलईडी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुडग़ांव और बादशाहपुर विधानसभा के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पटौदी व सोहना का एक मतगणना केंद्र होगा। दो मतगणना केंद्र होने के कारण एसडीएम अंकित कुमार चौकसे के साथ एडीसी हितेश कुमार मीणा को बादशाहपुर और एसडीएम रविंद्र कुमार के साथ जिला परिषद के सीईओ जगनिवास को गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पोस्टल बैलेट सहित कुल 7 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट स्तर का एक अधिकारी तैनात रहेगा। पोस्टल बैलेट पेपर सुबह 7:59 बजे तक जो डाक विभाग के जरिए पहुंच जाएंगे, उन्हीं की गिनती होगी। आठ बजे या इसके बाद आने वाले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना नहीं होगी। सुबह 5 बजे काउंटिंग स्टाफ की जनरल ऑब्जर्वर की उपस्थिति में रेडेंमाइजेशन की जाएगी। उसके बाद उनको टेबल आवंटित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story