गुरुग्राम: होंडा अमेज कार की टक्कर लगते ही खंभे पर जा चढ़ी थार कार

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: होंडा अमेज कार की टक्कर लगते ही खंभे पर जा चढ़ी थार कार


-थार में सवार युवती को कड़ी मशक्कत के बाद थार गाड़ी से निकाला गया बाहर

-गोल्फ कोर्स रोड पर हुई यह दुर्घटना, दोनों गाडिय़ों में सवार बच गए

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हि.स.)। गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर अक्सर किसी न किसी की जान ले लेता है। इस बार तेज रफ्तार एक गाड़ी की टक्कर से किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन एक गाड़ी बिजली के खंभे पर जा चढ़ी। गोल्फ कोर्स रोड की यह घटना लोगों का दिल दहला देने वाली भी रही और रोमांचक भी। बहुत से लोग इस गाड़ी की वीडियो बनाने में लगे रहे। कुछ लोग खंभे पर चढ़ गाड़ी में सवार युवती को सकुशल बाहर निकालने की जुगत में रहे। कड़ी मशक्कत के बाद युवती को गाड़ी से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार आंचल गुप्ता नामक युवती महिंद्रा थार गाड़ी चलाते हुए जा रही थी। वह जैसे ही गाड़ी को पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ रही थी, इसी बीच एक तेज रफ्तार होंडा अमेज गाड़ी आई और थार में टक्कर मार दी। होंडा अमेज की टक्कर लगते ही थार गाड़ी उछलकर बिजली के खंभे पर जा चढ़ी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भीषण रहा होगा। भारी भरकम थार गाड़ी को हल्की होंडा अमेज गाड़ी ने इस तरह से उछाल दिया, यह नजारा देखकर लोग दंग रहे गए। यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। लोगों ने शायद ऐसा नजारा पहली बार देखा था कि एक गाड़ी खंभे पर जा चढ़ी हो। ऐसे में लोग इस हादसे की वीडियो बनाने में मशगूल थे। हालांकि कुछ लोगों ने थार गाड़ी में सवार युवती को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कामयाबी मिली। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story