गुरुग्राम: डेढ़ सौ से अधिक पेटी अवैध शराब से भरे टैम्पो सहित 2 आरोपी काबू

गुरुग्राम: डेढ़ सौ से अधिक पेटी अवैध शराब से भरे टैम्पो सहित 2 आरोपी काबू
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: डेढ़ सौ से अधिक पेटी अवैध शराब से भरे टैम्पो सहित 2 आरोपी काबू


गुरुग्राम, 16 जून (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-40 ने अवैध शराब से भरे एक छोटे टैंपों का गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। उसमें 158 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने दो आरोपियों व टैंपों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया। रविवार को आरोपी टैंपो चालक से पूछताछ की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-40 गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही सत्यवान को विश्वसनीय सूत्रों से अवैध शराब से भरे टैंपो के बारे में जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मिलकर नजदीक नहर गांव धनकोट से एक लोडिंग टैम्पो में सवार 2 व्यक्तियों को टैम्पो में भरी अवैध शराब सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा लोडिंग टैम्पो में अवैध शराब के साथ सवार काबू किए गए आरोपियों की पहचान मनोज कश्यप व रोहित कश्यप निवासी पंचावाली कॉलोनी गांव दौलताबाद जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जा से टैंपो में से 150 पेटी अवैध देशी शराब, 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उनके खिलाफ राजेंद्रा पार्क थाना में केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story